बहुत फायदेमंद हैं सुबह बासी मुंह पानी पीना, इस तरह पहुंचाते हैं शरीर को लाभ

By: Ankur Sun, 28 Aug 2022 12:51:32

बहुत फायदेमंद हैं सुबह बासी मुंह पानी पीना, इस तरह पहुंचाते हैं शरीर को लाभ

सेहतमंद रहने के लिए आप क्या कुछ नहीं करते हैं। अच्छे खानपान से लेकर एक्सरसाइज करने तक हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह उठकर सिर्फ बासी मुंह पानी पीने से भी आपकी सेहत बन सकती हैं। जी हां, सुबह मुंह में मौजूद सलाइवा यानी लार पेट में पहुंचकर हानिकारक बैक्टीरिया को मारने में मदद करती हैं। ऐसे में दांतों को ब्रश करने से पहले पानी पीने से शरीर को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं जिसके बारे में आपको पता होना जरूरी है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे ये शरीर को लाभ पहुंचाते हैं।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

शरीर को एक्टिव रखे

सुबह बासी मुंह गर्म पानी पीने के फायदे की सूची में एक शरीर को एक्टिव रखना भी है। रिसर्च में पाया गया है कि पर्याप्त मात्रा में पिया गया पानी न सिर्फ शरीर को एक्टिव, बल्कि ऊर्जावान भी बनाए रखता है। आप जब रात में अपनी पूरी नींद लेते हैं तब लगातार 7 से 8 घंटे तक शरीर में पहले से जमा पानी का उपयोग किया जाता है। जिससे आपके सुबह उठने तक शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए सुबह उठते ही पानी पी कर आप अपने शरीर में पानी की कमी को पूरा कर सकते हैं। जिससे आपके शरीर को त्वरित ताकत और ऊर्जा प्राप्त हो सकती है।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालें

विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में बासी मुंह पानी पीना आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि रोजाना सुबह जो लोग गुनगुने पानी का सेवन करते हैं उनके शरीर में लार एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मददगार है।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

मस्तिष्क तेजी से करता है काम

हमारे शरीर की तरह ही मस्तिष्क में भी पानी की 70 प्रतिशत मात्रा होती है। इसलिए मस्तिष्क को सुचारू रूप से काम करने के लिए इसे हाइड्रेट रखना बहुत ही आवश्यक है। यदि आपका सही हाइड्रेट नहीं रहता है तो मस्तिष्क को काम करने के लिए पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल पाती है। जिससे अपकी मनोदशा में उतार-चढ़ाव का अनुभव कर सकते हैं। यदि आप भी मानसिक तनाव, कमजोरी को दूर करने और मस्तिष्क प्रदर्शन को बढ़ाना चाहते हैं सुबह के समय बासी मुंह पानी पीने की आदत बनाएं।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

किडनी को रखे तंदुरुस्त

बासी मुंह पानी पीने से किडनी को स्वस्थ बनाया जा सकता है।यह घरेलू उपाय किडनी को साफ करने में मदद करता है, जिससे उसकी कार्यक्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही अगर आपको किडनी स्टोन है, तो उससे भी छुटकारा पाया जा सकता है।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

वजन कम करने में उपयोगी
वजन को कम करने में भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। ऐसा करने से न केवल मेटाबॉलिक रेट बढ़ सकता है बल्कि इससे कैलोरी को भी बर्न किया जा सकता है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि वजन को नियंत्रित करने में खाली पेट पानी पीना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मददगार

मेटाबॉलिज्म को तंदुरुस्त बनाने में भी बासी मुंह पानी पीने आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि जो लोग सुबह उठकर पानी पीते हैं और जिन लोगों के पेट में लार पहुंच जाता है, उससे मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। साथ ही शारीरिक प्रतिक्रियाएं विशेष रूप से अपना काम सही से करती हैं।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

यूरिन इंफेक्शन होता हैं दूर

सुबह खाली पेट पिया जाने वाला पानी, रातभर शरीर में बने हानिकारक तत्वों को एक ही बार में पेशाब के जरिए निकालने का काम करता है, इसके साथ ही समय-समय पर भरपूर मात्र में पानी पीते रहने पर, पेशाब में जलन, यूरिन इंफेक्शन एवं अन्य समस्याएं समाप्त हो जाती है।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

बालों के लिए अच्छा

बालों के लिए भी बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी है। बता दें कि ऐसा करने से न केवल जड़ों तक उर्जा प्रदान होती है बल्कि बालों को मजबूती और बाल सक्रिय भी बनते हैं। ऐसे में यदि आप बालों का विकास चाहते हैं तो खाली पेट सुबह उठकर बासी मुंह पानी पिएं।

drinking stale mouth water,drinking stale mouth water in morning,water benefits,water benefits for health,health benefits of drinking stale mouth water,Health,healthy living,Health tips

त्वचा के लिए उपयोगी

त्वचा की कई समस्या को दूर करने में सुबह उठकर बासी मुंह पानी पीना बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। बता दें कि विषाक्त पदार्थों के बाहर निकलने से मुहांसों की समस्या दूर हो सकती है। साथ ही पाचन क्रिया भी तंदुरुस्त बन सकती है। ऐसे में चेहरे पर चमक आना स्वभाविक है।

ये भी पढ़े :

# लिंग में ढीलापन बन रही पुरुषों की आम समस्या, इन 8 योगासन की मदद से करें इसे दूर

# क्या आपको भी लगती हैं ऑफिस में काम के दौरान भूख, हेल्दी स्नैक्स में ये 8 ऑप्शन रहेंगे बेहतरीन

# अनियमित पीरियड्स की समस्या को दूर करेगी सही डाइट, आहार में शामिल करें ये 10 चीजें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com